आजकल शादी से पहले एक और शादी होती है. फ़ोटोज़ की शादी. इसे प्री-वेडिंग शूट का नाम दिया गया है. दूल्हा-दुल्हन इसमें अलग-अलग जगह जाते हैं. तरह-तरह के कपड़े पहनते हैं. फ़ोटोज़ क्लिक करवाते हैं. वीडियोज़ बनाते हैं. और शादी के अंदर फ़िर ये सब लोगों को दिखाते हैं. एक डॉक्टर ने भी ऐसे ही अपनी शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट करवाया. लेकिन अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में. बात यहां ख़त्म नहीं होती है, डॉक्टर ने अपनी यूनिफॉर्म भी पहनी थी और वो ऑपरेशन करने का नाटक कर रहे थे. इस घटना का वीडियो सामने आया तो डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है
कैसे कैसे नमूने भरे पड़े हैं सच में….!
— Versha Singh (@Vershasingh26) February 10, 2024
कर्नाटक में ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर ने कराई अपनी प्री-वेडिंग शूट, मंगेतर के साथ की फेक सर्जरी
अब सरकार ने डॉक्टर को किया बर्खास्त#Karnataka pic.twitter.com/kWOltFUwIp
रिपोर्ट के मुताबिक़ प्री-वेडिंग शूट कर्नाटक के चित्रदुर्ग के जिला अस्पताल का है. वीडियो डॉक्टर अभिषेक का है. डॉ. अभिषेक जिला अस्पताल में कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड डॉक्टर हैं. वीडियो में डॉ. अभिषेक को एक मरीज की सर्जरी करते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनकी साथी उनकी सहायता कर रही होती है. प्री-वेडिंग फोटोशूट की थीम मेडिकल प्रोसीजर है. वीडियो के लास्ट में ‘रोगी’ को ऑपरेशन के बाद बैठते हुए भी दिखाया गया है. ऑपरेशन थिएटर में कई कैमरे और लाइट भी दिखती है. मतलब प्री-वेडिंग शूट की पूरी तैयारी चल रही है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, विवाद खड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने डॉ. अभिषेक को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया. उन्होंने कहा,
चित्रदुर्ग के भारमसागर सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में प्री-वेडिंग शूट करने वाले एक डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. सरकारी अस्पताल लोगों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए हैं न कि निजी काम के लिए. मैं डॉक्टरों की ऐसी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं कर सकता.
स्वास्थ्य विभाग में ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों सहित सभी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को सरकारी नियमों के अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए. सरकारी अस्पतालों में इस तरह का दुर्व्यवहार न हो, इसके लिए मैंने पहले ही संबंधित डॉक्टरों और सभी कर्मचारियों को सावधान रहने के निर्देश दे दिए हैं.
ಚಿತ್ರದುರ್ಗದ ಭರಮಸಾಗರ ಸರ್ಕಾರಿ ಆಸ್ಪತ್ರೆಯ ಆಪರೇಷನ್ ಥಿಯೇಟರ್ ನಲ್ಲಿ ಪ್ರಿ ವೆಡ್ಡಿಂಗ್ ಶೋಟ್ ನಡೆಸಿದ ವೈದ್ಯರನ್ನ ಸೇವೆಯಿಂದ ವಜಾಗೊಳಿಸಲಾಗಿದೆ.
— Dinesh Gundu Rao/ದಿನೇಶ್ ಗುಂಡೂರಾವ್ (@dineshgrao) February 9, 2024
ಸರ್ಕಾರಿ ಆಸ್ಪತ್ರೆಗಳಿರುವುದು ಜನರ ಆರೋಗ್ಯ ಸೇವೆಗೆ ಹೊರತು ವೈಯಕ್ತಿಕ ಕೆಲಸಗಳಿಗಲ್ಲ. ವೈದ್ಯರಿಂದ ಇಂಥಹ ಅಶಿಸ್ತುಗಳನ್ನ ನಾನು ಸಹಿಸುವುದಿಲ್ಲ.
ಆರೋಗ್ಯ ಇಲಾಖೆಯಲ್ಲಿ ಕರ್ತವ್ಯ… pic.twitter.com/8iTyMlx3iZ