UP- महराजगंज में गूगल मैप ने कार सवार को दिया धोखा. गूगल मैप ने कार सवार को आधे बने पुल पर चढ़वा दिया. अंधेरा होने के कारण कार सवार को भी समझ नहीं आया.

Toran Kumar reporter

महराजगंज में गूगल मैप ने एक कार सवार को धोखा दे दिया। युवक गूगल मैप लगाकर कार से जा रहा था। इस दौरान मैप ने युवक को आधे बने पुल पर चढ़ा दिया। अंधेरा होने के कारण युवक भी नहीं समझ पाया। जब कार सवार आधे बने पुल के कट पहुंचा हो तो हेडलाइट से उसे दिखा कि आगे रास्ता ही नहीं है।

जब तक उसने ब्रेक लगाई तब तक कार फिसलते हुए पुल के नीचे लटक गई। गनीमत रही पुल के नीचे पत्थर और मिट्‌टी री थी, जिसमें कार अटक गई और नीचे नहीं गिरी। हादसे में कार सवाल बाल–बाल बच गया।

अब जानिए पूरा मामला…

कार से गोरखपुर होते हुए नेपाल की ओर जा रहा था

मामला गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय हाईवे पर फरेंदा थाना क्षेत्र के भैया फरेंदा के पास का है। लखनऊ का रहने वाला एक युवक कार से गोरखपुर होते हुए नेपाल की ओर जा रहा था। रात करीब एक बजे, फरेंदा के पास वह गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए सीधे निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर चढ़ गया।

अचानक ब्रेक लगाने से फिसलते हुए लटकी कार

पुल के अंतिम छोर पर रास्ता खत्म होने के कारण चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे कार पुल के किनारे लटक गई। रात के सन्नाटे में इतना बड़ा हादसा देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, हादसे के बाद चालक कार से बाहर निकलकर मौके से फरार हो गया।

निर्माण स्थल पर नहीं लगा था निर्माण बोर्ड

स्थानीय लोगों का कहना है कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते फ्लाईओवर पर न तो कोई बेरिकेटिंग थी, न डायवर्जन का संकेत, और न ही पर्याप्त साइन बोर्ड। ऐसे में तेज रफ्तार से गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए जा रहे वाहन सीधे अधूरे पुल पर चढ़ सकते हैं। इससे पहले भी इस स्थान पर हादसे हो चुके हैं। लोगों ने निर्माण एजेंसी और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।

गोरखपुर के रहने वाले शख्स की है गाड़ी

लखनऊ नंबर की कार के मालिक हारिश सिद्दीकी हैं। वह गोरखपुर के थाना खोराबार क्षेत्र के रामगढ़ उर्फ चौरी के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना मिलते ही वह भी मौके पर पहुंच गए। वाहन मालिक ने किसी प्रकार की भी कार्रवाई से मना किया। पुलिस ने कार को दो गवाहों की मौजूदगी में मालिक को सौंप दिया।

कार चालक को मामूली चोटें आई थीं

फरेंदा थाना प्रभारी शांत पाठक ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। कार चालक को मामूली चोटें आई थीं, लेकिन वह घटनास्थल से चला गया था। कार में उसके अलावा कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।