रायपुर पुलिस**थाना*डी डी नगर फरार आरोपी*- अर्चना चौहान अमरावती महाराष्ट्र मुखबिर से सूचना मिला कि 02 व्यक्ति सुन्दर नगर मैदान के पास एक सफेद रंग की कार में अवैध गांजा रखे है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत किया गया सूचना को गम्भीरता से लेते हुए श्री लाल उमेद सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने उपरांत श्री दौलत राम पोर्ते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम और श्री राजेश देवांगन नगरपुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की स्टाफ और साइबर यूनिट के स्टाफ तथा थाना स्टाफ की छोटी टीम बनाकर दबिश दिया गया जिसमें 02 व्यक्ति मिले जिन्हें घेरा बंदी कर पकड़ कर पूछताछ किया जिनके द्वारा सुन्दर नगर में आरोपिया द्वारा लोकेशन भेजकर गांजा को छोड़ना बताया जिनके कब्जे से 03 बोरी में कुल 56 किलो गांजा बरामद कर जप्त किया गया और क्रेता विक्रेता और इनके सहयोगी आरोपी गणों के विरुद्ध थाना डी डी नगर में अपराध दर्ज कर प्रकरण में 03 आरोपीगणो जिसमें 01 महिला 02 पुरुष को गिरफ्तार किया गया है. 01 आरोपिया फरार है.
क्राइम ब्रांच की टीम और साइबर की टीम और थाना डी डी नगर स्टाफ
जप्त मशरुका*-
(1) 01 नग KIA कार
(2) 56 kg गांजा मोबाइल
गिरफ्तार आरोपी* –
(01) राजू बेरिया पिता गणेश
राम बेरिया उम्र 37 साल
पता बाजार पारा खारियार
रोड शिव मंदिर के पास
नुवापड़ा ओडिशा,
(02)गगन मांझी पिता भानू
मांझी उम्र 23 साल पता
सिरतूल एरिगेशन कालोनी
नुवापड़ा ओड़िशा,
(03)लक्ष्मी चौहान पति अक्षय
चौहान उम्र 30साल पता
एयरण्ड थाना चांदुर रेलवे
अमरावती महाराष्ट्र,

