झांसी में हुई किराएदार महिला की आत्महत्या की जांच शुरू, पति पर शराब पीकर मारपीट का आरोप !!
शनिवार सुबह झांसी में पुलिस इंस्पेक्टर के घर की दूसरी मंजिल से कूदकर महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम रीना खरे (40) है। वह मऊरानीपुर की रहने वाली थीं और पुलिस इंस्पेक्टर के मकान में किराए पर रहती थी !!
“पति-पत्नी के बीच झगड़ा”
रीना के पति अवनीश खरे ICICI बैंक में काम करते थे, लेकिन 4 महीने पहले उनकी जॉब छूट गई थी। इसके बाद से पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था !!
“पति का घर छोड़कर जाना”
दो दिन पहले पति झगड़े के बाद अपने घर मऊरानीपुर चला गया था !!
“सुबह की घटना”
शनिवार सुबह रीना ने घर से बाहर निकलकर दूसरी मंजिल पर पहुंची और छलांग लगा दी। उनकी बेटी उस समय सो रही थी !!
पुलिस जांच”
पुलिस और घरवालों को सूचना दी गई। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सीपरी बाजार थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए। पुलिस आस-पास के CCTV कैमरों की भी जांच कर रही है !!
#यूपी में पति की नौकरी छूटने के बाद घर में कलह, पत्नी ने छत से कूदकर किया सुसाइड !!#झांसी में हुई किराएदार महिला की आत्महत्या की जांच शुरू, पति पर शराब पीकर मारपीट का आरोप !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) March 23, 2024
शनिवार सुबह झांसी में पुलिस इंस्पेक्टर के घर की दूसरी मंजिल से कूदकर महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतका का… pic.twitter.com/foX11PKndZ