Toran Kumar reporter:उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में रविवार को एसिड अटैक की शिकार हुई कक्षा 8वीं की छात्रा ने मंगलवार सुबह मेरठ मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। आरोप है कि रविवार की रात रंजिश में बाप-बेटे छात्रा को उठाकर जंगल में ले गए थे और चेहरे पर तेजाब डाल दिया था। छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई थी। पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक घटना अमरोहा जिले के रहरा थाना क्षेत्र के पथरा मुस्तकम गांव की है। गांव में प्रकाश परिवार संग रहता है। उनके 6 बच्चे हैं। 14 साल की बेटी यशोदा चौथे नंबर पर थी। वह गांव के ही स्कूल में 8वीं में पढ़ती थी। भाई यशवीर ने पुलिस को बताया कि रविवार रात दो बजे पड़ोसी प्रेमपाल और उसके बेटे योगेंद्र ने हमारे घर का दरवाजा खटखटाया। रात में बहन यशोदा ने दरवाजा खोला। आरोप है कि दोनों ने बहन का अपहरण कर लिया। उसे हैदलपुर के जंगल ले गए। पहले उसे पीटा। फिर चेहरे पर तेजाब डाल दिया। फिर बाप-बेटे फरार हो गए। 60 प्रतिशत झुलसी बहन ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज के बाद मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। भाई यशवीर ने पुलिस को बताया कि 2020 में उनके साहूकारी करने वाले ताऊ की हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने ताऊ से पैसे लिए थे। पैसे मांगने पर प्रेमपाल रंजिश रखने लगा था। इसके बाद रंजिश में हत्या कर दी थी। अब बहन के साथ भी वारदात उसी रंजिश में की गई। एएसपी राजीव कुमार ने बताया कि गांव के ही आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेरठ में पोस्टमार्टम के बाद देर शाम तक शव गांव पहुंच जाएगा।