हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल IGMC शिमला में डॉक्टर ने मरीज़ को पीटा।…Video

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में मरीज और डॉक्टर के बीच जमकर हाथापाई हुई है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल आईजीएमसी शिमला में उपचार के लिए आए मरीज और डॉक्टर के बीच बहस हो गई व दोनों में जमकर हाथापाई हुई। 

बेड पर लेटे हुए मरीज ने डॉक्टर पर लातें बरसाईं, वहीं डॉक्टर ने भी मरीज पर घूंसे बरसाना शुरू कर दिए। डॉक्टर ने बेड पर ही मरीज की बुरी तरह से पिटाई कर दी। 

पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल

इस पूरे प्रकरण का किसी ने वीडियो बना लिया है। इस दौरान आसपास मौजूद लोग बीच बचाव करने का प्रयास करते दिखे, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें भी फटकार लगा दी। अब यह पूरा वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।