● जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा इनाम देने का झांसा देकर, ठगी करने वाले अंतराज्यीय ठग गिरोह का किया गया भंडाफोड़
● टूटे-फूटे गहने लेकर उसका प्रचार करने एवं इनाम देने के बहाने सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार होने वाले गिरोह के 14 आरोपी सदस्यों को किया गया गिरफ्तार
● गिरफ्तार आरोपियों में 08 महिला, 06 पुरुष है शामिल, आरोपियों द्वारा जिले के थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत कुल 06 सिलसिलेवार ठगी की घटनाओं को दिया गया अंजाम
● आरोपियों द्वारा विशेष कर दोपहर के समय घर में रहने वाली अकेली महिलाओं को बनाया जाता था ठगी का निशाना, गिरोह के सदस्य गली-गली घूम घूम कर अकेली या वृद्ध महिलाओं वाले मकान को करते थे टारगेट
● घटना के दौरान महिलाओं को अपनी बातों में उलझा कर विभिन्न प्रकार की प्रलोभन भरी बातें करते हुए देते थे ठगी की घटना को अंजाम
● आरोपियों से ₹2,00,000 कीमत मूल्य का सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम ₹10,000 किया गया बरामद। सांथ ही आरोपियों से कुल 22 मोबाइल किया गया जप्त