CG NEWS:जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा 120 क्विंटल अवैध धान
झारखंड से छत्तीसगढ़ लाकर खपाने की कर रहे थे कोशिश
पुलिस ने चार पिकअप वाहनों को घेराबंदी कर पकड़ा
जप्त धान की अनुमानित कीमत : करीब ₹3,00,000
📍 मामला : थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र
ग्राम गलोंडा के ग्रामीण रास्ते से ला रहे थे धान — मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
अवैध धान पर रोक के लिए जिला प्रशासन व पुलिस सतर्क
अब तक जशपुर पुलिस कुल 420 क्विंटल अवैध धान पकड़ चुकी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि :- जशपुर पुलिस सरहदी राज्यों से छत्तीसगढ़ में अवैध धान की आमद रोकने हेतु लगातार संभावित रास्तों पर नजर रखे हुए है, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है और पुलिस द्वारा सरहदी क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग भी की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र में अवैध धान से लदी चार पिकअप से 120 क्विंटल धान को पकड़ा गया है, जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है। अवैध धान के विरुद्ध जशपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

