Toran Kumar reporter

थाना मौदहापारा जिला रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लाल उमेंद्र सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री केसरी नंदन नायक के पर्यवेक्षण मे अपराधो पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना मौदहापारा के द्वारा क्षेत्र के रात्रे परिवार के 5 लोगों को गिरफतार किया गया l
अपराध क्रमांक 12/2025
धारा- 126(2),296, 115(2), 351(2),3(5), 118(1) बीएनएस 25,27 आर्म्स एक्ट
*नाम आरोपी- 01. अंकुश रात्रि पिता आनंद रथी उम्र 23 वर्ष
- विकास रात्रे पिता स्व आनंद रात्रे,21 वर्ष
- मुस्कान रात्रे पति प्रिंस यदु, 25 वर्ष
- रोशनी रात्रे पिता स्व आनंद रात्रे, 21 वर्ष
- मीरा रात्रे पति आनंद रात्रे, 42 वर्ष सभी साकिन स्वीपर मोहल्ला मौदहापारा थाना मौदहापारा रायपुर *
रायपुर- थाना मौदहापारा में प्रार्थी मौदहापारा निवासी सद्दाम अहमद निवासी मौदहापारा दिनांक 19.1.25 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मार्केट से घर जा रहा था उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर मुस्कान रात्रे, मीरा रात्रे, रोशनी रात्रे, अंकुश रात्रे और विकास रात्रे उसे रोककर अश्लील गाली गलौच करते हुए मारपीट किए किसी तरह बच कर भागने पर पीछा करके पकड़ कर हाथ मुक्का, छड़ और चाकू से मारपीट किए हैं की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना पर लिया गया। विवेचना के दौरान आज पुलिस टीम के द्वारा सुबह रेड कार्यवाही कर उक्त पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
रात्रे परिवार के सभी सदस्यों के विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है।
थाना मौदहापारा क्षेत्र के बदमाश को आर्म्स एक्ट में किया गया गिरफ्तार
थाना मौदहापारा जिला रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लाल उमेंद सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री केसरी नंदन नायक के पर्यवेक्षण मे अपराधो पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना मौदहापारा पुलिस को एक बदमाश को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है l
इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 27.03.25 को जरिए मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति के द्वारा मेरे परिवार के विरुद्ध शिकायत कर जेल भेजवा रहे हो कहते हुए अपने पास एक लोहे का धारदार चाकू (गंडासा) को लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक यामन देवांगन के नेतृत्व में बदमाश मो. इरफान के कब्जे से धारदार चाकू के साथ हिरासत में लिया गया, जिनकी कब्जे से धारदार चाकू मिलने पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l
आरोपी पूर्व में थाना कबीरनगर में एनडीपीएस के प्रकरण में जेल जा चुका है
जप्त सामग्री – एक लोहे का धारदार चाकू
अपराध क्रमांक 46/2025 धारा- 25,27 आर्म्स एक्ट
नाम आरोपी – प्रियेश यदु उर्फ प्रिंस पिता अनिल यदु उम्र 26 वर्ष साकिन हीरापुर साहू भवन के पास थाना कबीरनगर हाल स्वीपर मोहल्ला मौदहापारा थाना मौदहापारा रायपुर