Lakhimpur Kheri Shocker: यूपी के लखीमपुर खीरी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दबंग युवक दो लड़कियों को डंडे से पीटता हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि घटना गोला के मोहम्मदी रोड स्थित मोहल्ला मुन्नुगंज की है. यहां आरोपी युवक ने एक कुत्ता पाल रखा है, जो राहगीरों को परेशान करता है. जब लड़कियों ने इसकी शिकायत करने की हिम्मत की, तो युवक भड़क उठा और उन पर हमला कर दिया.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़कियां खुद को बचाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन युवक का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा. इस घटना को लेकर लड़कियों ने गोला कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है.
पालतू कुत्ते की शिकायत सुनकर भड़का दबंग युवक