भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, C-14 कोच में बैठे यात्रियों को उतारा गय….video

Toran Kumai reporter..17.7.2023/✍️

भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat exp) में आग लग गई.संवाददाता ने बताया कि आग एमपी के कुरवाई केथोरा स्टेशन के पास लगी.आग से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ट्रेन के कोच C-14 कोच में बैठे सभी 36 यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया है. बताया जा रहा है कि दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है.रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, मध्य प्रदेश के कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगने की सूचना है. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और सुबह 7:58 बजे आग बुझा दी गई. जांच के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक दिया गया

मिली जानकारी के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर जा रही थी. आग लगने की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया. आग लगने की वजह सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगी है.

भारतीय रेलवे की तरफ से कहा गया है कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. जांच के बाद ट्रेन जल्द रवाना की जाएगी.

Leave a Reply