मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल इस समय खासी चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मुरादाबाद मेयर विनोद अग्रवाल ने रक्तदान कार्यक्रम में भाग लेने का निर्णय लिया। हालांकि, रक्तदान का यह कार्यक्रम अब सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बन गया है। मेयर विनोद अग्रवाल रक्तदान कार्यक्रम में भाग लेने अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने अस्पताल के बेड पर लेटकर रक्तदान की प्रक्रिया को शुरू कराया। डॉक्टरों को लगा कि मेयर साहब रक्तदान करेंगे, लेकिन हुआ कुछ अलग।
डॉक्टरों ने पहले मेयर साहब का बीपी चेक किया। इसके बाद ब्लड डोनेशन की प्रक्रिया को शुरू कराया गया। हाथ में गेंद पकड़े रहे। खून निकाले जाने की प्रक्रिया चलती देख मेयर साहब हंसने लगे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहब रहने दीजिए। हम तो ऐसे ही आए हैं। डॉक्टर भी समझ गए कि मेयर साहब का मूड रक्तदान का नहीं हो रहा। इसके बाद मेयर साहब बेड से उठ बैठे। इसके बाद बाहर निकल गए। इस पूरे वाकये का वीडियो अब सामने आया है। इस मामले में मेयर साहब को लोग एक्टर बता रहे हैं।