कमाल का है YouTube Shorts का ये नया फीचर, टीवी देखने का मजा कर देगा दोगुना

घर में ही एंटरटेनमेंट का डबल डोज लेने के लिए आप तैयार हो जाएं. क्योंकि गूगल का वीडियो प्लैटफॉर्म YouTube एक जबरदस्त फीचर के साथ आया है. इस नये फीचर की मदद से आप घर की टीवी पर भी अब यूट्यूब शॉट्स का मजा ले सकेंगे. YouTube shorts आमतौर पर 60 सेकेंड या उससे कम समय के वीडियोज होते हैं.

इसे लॉन्च करते हुए YouTube के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नील मोहन ने अपने ब्लॉग में कहा है कि शॉर्ट्स के आने के बाद यूट्यूब पर वीडियो देखने का तरीका बदल गया है. जब हमने इस नये फॉर्मेट को लॉन्च किया था, तब हमने इसे सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए रखा था. आज इसे टीवी स्क्रीन के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है

स्क्रीन पर ब्लैक स्पेस नहीं दिखेगा

अभी तक YouTube shorts टीवी पर वर्टिकल फॉर्मेट मं चलते थे, जबकि TV लैंडस्केप मोड में होता है; ऐसे में जब आप TV पर शॉर्ट्स देखते होंगे तो बहुत सारा ब्लैक स्पेस उसमें दिखता होगा. लेकिन अब उन्हें ऐसा देखने को नहीं मिलेगा. स्क्रीन पर ब्लैक स्पेस नहीं दिखेगा

Leave a Reply