लगभग 25 फीट लंबा 45 इंच मोटा अजगर देखकर गांव के लोग सन्न रह गए..वीडियो देख हालत हो जाएगी खराब

बांदा: अजगर से जुड़ी आपने कई कहानियां सुनी होंगी और कई वीडियो भी देखे होंगे. शायद कभी न कभी रियल में भी अजगर देखे होंगे. लेकिन यूपी के बांदा जिले के अजगर को देखने के बाद शायद आप आज तक देखे गए सभी अजगरों को भूल जाएंगे और अब जब कभी अजगर का नाम आएगा तो यही अजगर आपकी नजरों के सामने दिखेगा. यहां एक विशालकाय अजगर देखने को मिला है. अजगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग जितना मजे से इसके वीडियो को देख रहे हैं उतना ही लोगों में इस अजगर को लेकर डर भी है.

वीडियो के वायरल होने पर जैसे-जैसे लोगों को इस अजगर के बारे में पता चल रहा है लोगों का डर भी बढ़ रहा है. घबराए लोग अजगर को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. आमतौर पर आपने अजगर को या तो पड़े हुए या बहुत धीरे-धीरे रेंगते हुए देखा होगा. बांदा में निकला विशाल अजगर काफी फुर्ती से एक पेड़ पर चढ़ता हुआ भी दिख रहा है.