छत्तीसगढ़..कोरबा में नाईट क्लब के बाहर पुलिस के साथ युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में थी लड़की.viral.Video

कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पॉम मॉल में संचालित वन नाईट क्लब (ONC) शराबियों का अड्डा बन चुका है, यहां आए दिन युवक-युवतियां शराब के नशे में निकलते है और हंगामे करते है.

क्लब के बाहर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा

कल रात वन नाईट क्लब से निकलने के बाद यहां दो पक्षों में मारपीट हुई, इस मारपीट में थार वाहन में भी तोड़फोड़ की गई है. घटना के बाद नशे में चूर युवती ने हाई वोल्टेड ड्रामा किया है, और पुलिस से भी बहस की है. पुलिस मारपीट करने वाले पक्ष पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहती रही.

लेकिन, युवती नशे में चूर थी और ड्रामे करती रही. विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन युवती का ड्रामा सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.