नई दिल्ली. अगले महीने की शुरुआत में आप भारतीय खिलाड़ियों को एक अलग ही स्टाइल के टूर्नामेंट में खेलते देखेंगे. यहां एक मैच में एक टीम के अधिकतम 6 खिलाड़ी ही खेल पाएंगे और 5-5 ओवरों का यह मैच होगा, जिसमें नियमों को दिलचस्प बनाया गया है. क्रिकेट हॉन्ग कॉन्ग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से यह ऐलान किया है कि भारत HK6 खेलने को तैयार है.
विस्फोटक पावर हिटिंग और छक्कों की बौछार के लिए तैयार हो जाइए जो दर्शकों को रोमांचित कर देगी! अधिक टीमों, अधिक छक्कों, अधिक उत्साह और अधिकतम रोमांच की उम्मीद करें! HK6 1 से 3 नवंबर 2024 तक वापस आ रहा है! इसे मिस न करें! इस एक्स पोस्ट पर ही हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट ने टिकटों की बिक्री भी शुरू की है. यह टूर्नामेंट हॉन्गकॉन्ग के टिन क्वांग रोड क्रिकेट ग्राउंड में टूर्नामेंट का आयोजित होगा.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी और टीम इंडिया के साथ-साथ यहां भारत का चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें भी हिस्सा लेंगी. हालांकि अभी तक यह तय नहीं है कि इस टूर्नामेंट में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे. आयोजकों के मुताबिक इस टूर्नामेंट का उद्देश्य नए फैन्स को क्रिकेट से जोड़ना है.
दरअसल यह क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट है, जिसे 5-5 कहा जा सकता है. इसमें एक टीम में 6 अधिकतम खिलाड़ी खेल सकते हैं और यहां एक पारी में 5 ओवरों का खेल खेला जाता है. मजेदार बात यह है कि इस मैच में अगर कोई टीम शुरुआती 5 विकेट भी गंवा देती है तो भी टीम का आखिरी बल्लेबाज अकेले बल्लेबाजी करेगा और यह पारी तभी खत्म मानी जाएगी, जब या तो पूरे 5 ओवर खत्म हो जाएंगे या फिर वह अंतिम बल्लेबाज भी आउट हो जाएगा.
एक मजेदार नियम यह है कि यहां बल्लेबाज 31 रन बनाते ही क्रीज छोड़ देगा. अब दोबारा बैटिंग पर तभी आ पाएगा, जब टीम के बाकी बल्लेबाज या तो आउट हो चुके हों या फिर रिटायर हो जाएं.
इस मैच में विकेटकीपर को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों को एक-एक ओवर की गेंदबाजी करनी होगी. इसके अलावा प्रत्येक वाइड और नो-बॉल पर टीम को दो रन अतिरिक्त के तौर पर मिलेंगे. इसके अलावा टूर्नामेंट के फाइनल में एक ओवर में 6 की बजाए 8 गेंदें फेंकनी होंगी.