नंगे पैर, टूटी कुर्सी के सहारे पेंशन के लिए बैंक जाती बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल होने के बाद अब SBI करने जा रहा यह बदलाव

Toran Kumar reporter..22.4.2023/✍️

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पेंशनधारकों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहूलियत देने के लिए बैंकिंग प्रतिनिधि या ग्राहक सेवा केंद्र पर आंखों की पुतलियों के जरिये पहचान की सुविधा (आइरिस स्कैनर) उपलब्ध कराने की संभावनाओं पर गौर कर रहा है. बैंक प्रतिनिधि के पास ही ‘आइरिस स्कैनर’ की सुविधा मिल जाने से वरिष्ठ ग्राहकों को बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं रह जाएगी. वे अपने नजदीकी ‘बैंक मित्र’ केंद्र से ही पेंशन निकाल पाएंगे.

SBI ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वह अपने ‘बैंक मित्र’ संचालकों के पास ‘आइरिस स्कैनर’ लगाने के विकल्प का परीक्षण कर रहा है. इससे वरिष्ठ ग्राहकों एवं पेंशनधारकों की चुनौतियों में कमी आएगी. ‘आइरिस स्कैनर’ की मदद से किसी व्यक्ति की आंखों की पुतलियों के जरिये पहचान की पुष्टि की जा सकती है.

मालूम हो कि हाल ही में ओडिशा के नवरंगपुर जिले में एक बुजुर्ग महिला अपनी पेंशन निकालने के लिए बैंक मित्र के पास गई थीं, लेकिन अंगुलियों की पुष्टि नहीं हो पाने से उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ा था. बैंक ने कहा कि इस तरह की स्थिति से बचने के लिए आइरिस स्कैनर लगाने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं.

वित्त मंत्री ने भी बैंक को फटकारा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी इसे लेकर बयान आया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की खिंचाई करते हुए उसे मानवीय रूप से कार्य करने की नसीहत दी. वित्त मंत्री ने एक बूढ़ी ग्रामीण महिला के वायरल वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा मानवीयता दिखानी चाहिए. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का परिवार एक झोपड़ी में रहता है और उसके पास कोई जमीन नहीं है.

सीतारमण ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंधक ने इस मामले में जवाब दिया है, लेकिन फिर भी वह वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) और एसबीआई से ऐसे मामलों में त्वरित संज्ञान लेने और मानवीय रूप से कार्य करने की उम्मीद करती हैं. क्या उस क्षेत्र में बैंक मित्र नहीं हैं? घटना 17 अप्रैल की है. एसबीआई ने सीतारमण के ट्वीट का जवाब दिया और कहा कि महिला का पेंशन अगले महीने से उनके दरवाजे पर पहुंचाई जाएगी. इसमें कहा गया है कि उन्हें व्हील चेयर भी दी जाएगी.

Leave a Reply