Toran Kumar reporter
उत्तर प्रदेश के लखनऊ विधानसभा से है जहां लखनऊ विधानसभा के पास धरने पर बैठी एक महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई है के महिला ने बताया कि मुख्यमंत्री से मिलने में लखनऊ गई हुई थी तभी कम से मुझे मिलने नहीं दिया गया और रात्रि में धरने पर बैठ गई तो मेरे साथ दुष्कर्म की वारदात घटित हो गई रात में रेप की वारदात घटित हुई है।।
लखनऊ विधानसभा के पास धरने पर बैठी महिला के साथ रे#प !महिला ने कौशांबी से गोरखपुर जाकर अपनी समस्या @myogiadityanath जी को सुनाई थी..महिला के मुताबिक इसी बात से नाराज होकर कौशांबी प्रशासन ने महिला को टॉर्चर करना शुरू कर दिया..4-5 दिन पहले महिला लखनऊ विधानसभा के पास धरने पर बैठी… pic.twitter.com/inJE9Ajkwa
— Pragya Mishra (@PragyaLive) October 10, 2023
आपको बता दे की महिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने अपनी शिकायत लेकर लखनऊ गई हुई थी जहां महिला को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया तो महिला रात भर धरने पर बैठी रही धरने पर बैठने के दौरान महिला के साथ रात्रि में बलात्कार की घटना घटित हो गई है जिसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के सुरक्षा कर्मियों ने महिला को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया ।
जिसके बाद महिला मुख्यमंत्री से मिलने की जिद्द पर वही विधानसभा के सामने रात्रि में धरने पर बैठ गई देर रात महिला के साथ धरने में बैठने के दौरान दुष्कर्म की घटना घटित हो गई जिसके बाद पूरे देश में हड़प्पा मच गया है जिसके वाद पीड़िता की पीड़ा सुनने का प्रयास मीडिया ने किया तो महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा मीडिया से अभद्रता शुरू की की गई है
मीडिया को महिला से दूर रखा गया गया।हालांकि महिला की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुड़ गई है।