Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023 –
राजसमंद में टिकट वितरण से नाराज कार्यकर्ताओं का हंगामा, भाजपा कार्यालय में की तोड़फोड़, टायर जलाकर भी किया विरोध…video

Neeraj Singh Rajpurohit (Correspondent Jaipur)

Rajsamand: राजस्थान के राजसमंद से बड़ी खबर मिल रही है। भाजपा कार्यालय में आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ कर दी। कार्यालय में घुसकर कार्यालय के कुर्सी और फर्नीचर तोड़ दिया। टिकट वितरण से नाराज होकर कार्यकर्ता हंगामा कर रहे है। कार्यालय के बाहर टायर जलाकर भी विरोध किया।

भाजपा कार्यालय में आक्रोशित कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़
कार्यालय में घुसकर कार्यालय के कुर्सी और फर्नीचर तोड़ा, टिकट वितरण से नाराज होकर कार्यकर्ता कर रहे हंगामा, कार्यालय के बाहर टायर जलाकर भी कर रहे विरोध।

आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही हर पार्टी अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। राजस्थान में बीजेपी ने अपनी दो सूची जारी कर दी। पहली सूची में 41 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। तो दूसरी सूची में 83 नाम शामिल है।

वहीं बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस ने अपने 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। आपको बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा। वहीं नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे। राजस्थान विधानसभा चुनाव में हर पार्टी अपनी अपनी ​जीत के दावे कर रही है। लेकिन नतीजों के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी।

Leave a Reply