Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में भाजपा को पूर्ण बहुमत, सीपी जोशी ने कहा- जनता जनार्दन को हाथ जोड़कर वन्दन और अभिनंदन

Neeraj Singh Rajpurohit
(Correspondent Rkhulasa)

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए आज 33 जिला मुख्यालयों के 36 केंद्रों पर मतगणना जारी है. राजस्थान में रूझानों में पूर्ण बहुमत की बीजेपी सरकार बन रही है. कांग्रेस दूसरे नंबर पर चल रही है. सवाई माधोपुर से BJP से डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जीत गए है. कांग्रेस से दानिश अबरार हार गए है. झालरापाटन से वसुंधरा राजे जीत गई है. उन्होंगे कांग्रेस के रामलाल चौहान को हरा दिया है. जोधपुर के सरदारपुरा से कांग्रेस से अशोक गहलोत जीत गए है. उन्होंने भाजपा से महेद्र सिंह राठौड़ को हराया. दूदू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद बैरवा जीत गए है. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी बाबूलाल नागर को हराया. पिंडवाडा आबू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी समाराम गरासिया जीत गए है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी लीलाराम गरासिया को हराया. विधाधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी जीत गई है. उन्होंने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को हराया.

जानिए, किस पार्टी ने जीती कितनी सीटें

BJP कांग्रेस अन्य
115 69 15

गहलोत सरकार के मंत्री हारे:
गहलोत सरकार के कुल 17 मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में हार मिली.
विश्वेंद्र सिंह- डीग
भंवर सिंह भाटी- कोलायत
गोविंद मेघवाल- खाजूवाला
रमेश मीणा- सपोटरा
शकुंतला रावत- बानसूर
सालेह मोहम्मद – पोकरण
ममता भूपेश- सिकराय
प्रताप खाचरियावास- सिविल लाइंस
परसादी लाल मीण- लालसोट
राजेंद्र यादव- कोटपूतली
रामलाल जाट- मांडल
उदयलाल आंजना- निंबाहेड़ा
जाहिदा खान- कामां
बीडी कल्ला- बीकानेर पश्चिम
प्रमोद जैन भाया- अंता
भजनलाल जाटव- वैर को मिली पराजय
सांचौर से सुखराम विश्नोई को मिली हार

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भाजपा की प्रेसवार्ता :
सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान की जनता जनार्दन को हाथ जोड़कर वन्दन और अभिनंदन. पीएम नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया,कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत से भाजपा सरकार बनी. राजस्थान की जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया. यह रात-दिन श्रम और परिश्रम करने का परिणाम है कि आज भाजपा की स्पष्ट बहुमत वाली सरकार बन रही है. सीपी जोशी ने गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार जताया. राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए आज 33 जिला मुख्यालयों के 36 केंद्रों पर मतगणना जारी है. राजस्थान में रूझानों में पूर्ण बहुमत की बीजेपी सरकार बन रही है.

Leave a Reply