रायपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना गुढियारी क्षेत्रान्तर्गत जनता काॅलोनी कम्यूनिटी हाॅल के पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा बिक्री करने के फिराक में है सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में थाना प्रभारी गुढियारी को सूचना की तस्दीक पर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडने निर्देशित किया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर थाना गुढियारी एवं एन्टी क्राईम एंड साईबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर के बताये गये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकडा गया, पूछताछ से अपना नाम रत्नदीप खरे उर्फ सानू पिता स्व. प्रदीप कुमार खरे उम्र 29 वर्ष निवासी मकान नं. 373 जनता काॅलोनी गुढियारी रायपुर का होना बताया। उनके पास रखे सफेद रंग की थैला की तलाशी लेने पर थैला में गांजा होना पाया गया। आरोपी रत्नदीप खरे उर्फ सानू पिता स्व. प्रदीप कुमार खरे निवासी जनता काॅलोनी के कब्जे से 01 किलो 235 ग्राम गांजा किमती 25000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध.क्र. 278/2024 धारा 20 ख नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी।