रायपुर पुलिस:– फरार हिस्ट्रीशीटर आरोपी जमन अली , यासीन अली भी गिरफ़्तार।।

थाना गुढ़ियारी क्षेत्र में मिर्ची पावडर डालकर लूट करने वाला 02 वर्ष से फरार हिस्ट्रीशीटर आरोपी जमन अली गिरफ्तार

लंबे समय से फरार हिस्ट्रीशीटर/स्थायी वारंट का आरोपी यासीन अली भी गिरफ्तार

रायपुर – प्रार्थी चेतन नेताम ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बी.एस.यू.पी. कालोनी सड्डू विधान सभा में रहता है तथा अविनाश इस्पात उरला में प्रायवेट नौकरी करता है। प्रार्थी दिनांक 07.05.2022 को कंपनी के कुछ कागजात लेकर कुरियर करने कोटा गया था एवं कुरियर कर वापस कंपनी जाते समय विकास नगर बजरंग चौक गुढ़ियारी केनरा बैंक के सामने गुपचुप ठेला में गुपचुप खाकर वहीं पब्लिक चेयर में बैठा था, कि शाम करीबन 05ः45 बजे भारत माता चौक तरफ से एक एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/एम ई/7420 में दो लड़के आए और एक मोटर सायकल में अन्य लड़के थे। इसी दौरान एक्टिवा सवार दोनों प्रार्थी के पास आकर एक लड़का प्रार्थी के चेहरे में मिर्ची पाउडर लगा दिया तथा उसके हाथ से रखें विवो कंपनी का मोबाईल फोन को लूट लिया तथा दूसरा लड़का प्रार्थी का बैग छीन लिया बैग में उसके ओरिजिनल मार्कशीट एवं कंपनी के अन्य दस्तावेज थे। मोबाईल फोन व बैग लूटकर भागते समय एक लड़का फैज जल्दी गाड़ी स्टार्ट कर बोल कर चिल्लाया तथा गाड़ी स्टार्ट करने वाला लड़का साबीर जल्दी बैठ बोला और दोनों फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 213/22 धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पूर्व में प्रकरण मंे आरोपी फैज ईसा उर्फ फैजु पिता शकील ईसा उम्र 23 साल निवासी ढ़ेबर सिटी ब्लॉक ई भाठागांव थाना पुरानी बस्ती रायपुर एवं मोह0 शाबिर खान पिता मोह0 हुसैन उम्र 20 साल निवासी वल्लभ नगर आयशा मस्जिद के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट की 01 नग मोबाईल फोन, बैग, दस्तावेज तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था।

प्रकरण में संलिप्त आरोपी जमन अली घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था कि आरोपी जमन अली की रायपुर उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूूनिट की टीम द्वारा आरोपी के ईरानी डेरा स्थित निवास से आरोपी जमन अली को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जमन अली को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेजा गया।

आरोपी जमन अली थाना पंडरी का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध रायपुर के अलग – अलग थानों में हत्या का प्रयास, नारकोटिक एक्ट, मारपीट सहित अन्य मामलों के लगभग एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है।

गिरफ्तार आरोपी – जमन अली पिता शराफत अली उम्र 30 साल निवासी ब्लॉक नंबर 14 मकान नंबर 13 बी.एस.यू.पी. कालोनी दलदल सिवनी ईरानी डेरा थाना पंडरी रायपुर।

इसी प्रकार लंबे समय से फरार स्थायी वारंट के आरोपी यासीन अली को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी यासीन अली थाना पंडरी का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध रायपुर के अलग – अलग थानों में हत्या का प्रयास, नारकोटिक एक्ट, बलवा, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों के एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।

गिरफ्तार आरोपी – यासीन अली पिता शराफत अली उम्र 37 साल निवासी ब्लॉक नंबर 14 मकान नंबर 15 बी.एस.यू.पी. कालोनी दलदल सिवनी ईरानी डेरा थाना पंडरी रायपुर।