रायपुर पुलिस :–बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 02 महिला आरोपी, 02 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक सहित कुल 05 गिरफ्तार

गिरफ्तार महिला आरोपी पूजा सचदेव पूर्व में हत्या, मारपीट, आबकारी एक्ट, नारकोटिक एक्ट सहित 01 दर्जन से अधिक अपराध में रह चुकी है जेल निरूद्ध

 थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत कमल विहार स्थित कृष्णा हाइट्स में प्रार्थिया तथा उसके भाई एवं बहनों को बंधक बनाकर दिये थे डकैती की घटना को दिये थे अंजाम।

 नगदी रकम, लैपटॉप, गैस सिलेण्डर एवं दोपहिया वाहन किये थे लूट।

 घटना में संलिप्त है 02 महिला आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।

 प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।

 कब्जे से लूट की 01 नग दोपहिया वाहन, लैपटॉप, गैस सिलेण्डर, बर्तन, नगदी रकम किया गया है जप्त।

 घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन तथा 06 नग मोबाईल फोन भी किया गया है जप्त।

 जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 2,20,000/- रूपये।

रायपुर – प्रार्थिया रोशिता तिर्की ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 14/11/2025 को थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत स्थित कृष्णा हाईट्स कमल विहार में रह रहे अपने भाई के फ्लैट में रात करीबन 12.00 बजे गई थी, प्रार्थिया अपने भाई को कपड़ा और खाना छोड़कर वापस घर जाने निकली थी तभी देखा कि पूजा सचदेव 03 पुरूष एवं 01 महिला के साथ खड़ी थी जो शराब पिये हुए प्रतीत हो रहे थे, जिन्होने प्रार्थिया तथा उसके भाई-बहन को देखकर तुम लोग किसके यहां आये थे, हम लोग पुलिस वाले हैं। जिस पर प्रार्थिया द्वारा उन्हें अपने भाई के यहां आई थी बताया गया, तभी तीनो व्यक्ति एवं महिला के द्वारा मिलकर प्रार्थिया तथा उसके भाई-बहन को पकड़कर उसके भाई के कमरे में ले जाकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे, जिस पर बीच बचाव करने पर उनके द्वारा अपने पास रखे चाकू को निकालकर प्रार्थिया के भाई के गले में टिकाकर सभी को रस्सी से बांध दिये एवं कमरा बंद कर दिये एवं पैसे की मांग करने लगे तथा डरा धमकाकर प्रार्थी की बहन तथा भाई केे ए.टी.एम. से नगदी रकम, कमरे में रखा लैपटॉप, गैस सिलेण्डर तथा दोपहिया वाहन निकाल कर लूट कर फरार हो गये। जिस पर आरोपियेां के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 251/25 धारा 310(2), 74 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

डकैती की घटना को उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नया रायपुर विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण कुमार उके, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मुजगहन को अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के संबंध में प्रार्थिया, उसके भाई तथा आहतों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए आरोपियों की पहचान पूजा सचदेव, असीमा राव, निखिल सचदेव, अंकित सोनी एवं अन्य को चिन्हांकित किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा सभी के छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी पूजा सचदेव, असीमा राव, निखिल सचदेव, अंकित सोनी एवं 01 बालक जो विधि के साथ संघर्षरत है की पतासाजी कर पकड़कर, घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

जिस पर सभी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 01 नग दोपहिया वाहन, गैस सिलेण्डर, बर्तन, लैपटॉप, 06 नग मोबाईल फोन, 15,000/- रूपये नगदी रकम, ए.टी.एम. कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 2,20,000/- रूपये जप्त कर सभी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार-

    1. पूजा सचदेव पति बल्ली गावली उम्र 30 साल पता कृष्णा हाईट्स कमल विहार ब्लाक ए. रूम न० 106 थाना मुजगहन जिला रायपुर।*

02. आसीमा राव पति निखिल राव उम्र 26 साल पता राजा तालाब नूरानी चौक थाना सिविल लाईन रायपुर।

03 निखिल सचदेव पिता जुहाउल कुरैशी उम्र 18 साल 03 माह पता राक्तपुरा कालोनी फेस-2 थाना टिकरापारा जिला रायपुर।

04. अंकित सोनी पिता स्व० शेखर सोनी उम्र 18 साल 06 माह पत्ता रावतपुरा कालोनी फेस-2 थाना टिकरापारा जिला रायपुर।

05. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।

कार्यवाही में निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह थाना प्रभारी मुजगहन, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, आर. महिपाल सिंह ठाकुर, विकास शर्मा, किसलय मिश्रा तथा थाना मुजगहन से उनि वरूण देवता, आर. अनिल मधुकर तथा म.आर. गायत्री खरे की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।