रायपुर। राजधानी में आजकल ब्लेकमेलरों ने फोन के जरिए ब्लेकमेलंिग का धंधा शुरू कर दिया है। खासकर महिलाओं और लड़कियों को डरा धमका कर पैसे एँेठने के हथकंडे अपना रहे है। शातिर बदमाश ब्लेकमेलर गोपाल गोयल पिता स्वर्णभूमि कालोनी विधानसभा रोड जो पुरानी गाड़ी खरीदने बेचने का काम करता है, लड़कियों और महिलाओं के मदद करने के बहाने उनका नंबर हासिल कर लेते है फिर उन्हों फोन लगाकर पैसों की डिमांड करता है, पैसा नहीं देने पर वीडियों वायरल करने की धमकी देकर पैसा वसूली करना गोपाल गोयल का मुख्य धंधा है। राजधानी रायपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में महिलाओं को निशाना बनाकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताडि़त करने वाले कुख्यात मनचले गोपाल गोयल को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी महिलाओं के मोबाइल नंबर हासिल कर लगातार कॉल और मैसेज के जरिए उन्हें परेशान करता था, जिससे पीडि़ताएं भय और तनाव में थीं।
पीडि़त महिलाओं की शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच की और आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने गोपाल गोयल के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस को गोपाल गोयल पूछताछ के दौरान गलत जानकारी देकर केस से भटकाने की कोशिश करता रहा। मगर पुलिस की सख्ती के आगे गोपाल गोयल ने सच कबूल कर लिया। पुलिस उसके सारे पुराने रिकार्डों की तहकीकीत करने जा रही है। अब उसके अब तक के सारे पाप का भांडा जल्द फूटने वाला है।

