Toran Kumar reporter

रायपुर। राजधानी रायपुर में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. विभागीय टीम ने मोवा इलाके में हिरण के सींग और अवशेषों के साथ 2 आरोपियों नाम यासिर खान और फराज खान को गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपियों ने गिरफ्तारी का काफी विरोध किया, लेकिन वन विभाग की टीम ने किसी तरह उन्हें काबू में कर लिया. इस पूरे ऑपरेशन का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टीम की सक्रियता साफ देखी जा सकती है.
दीपक तिवारी ने रायपुर जिले के प्रभारी रेंजर बनाये जाने के बाद कहा था की उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक निभाएंगे वन को हानि पहुचाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करते रहेंगे, दीपक तिवारी ने वन्य जीवों की तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ कर यह साबित कर दिया की उन्होंने जो कहा था उसे करके दिखा रहे है।
वन विभाग की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई को वन्यजीव संरक्षण के लिहाज से बड़ी सफलता माना जा रहा है. विभाग ने टीम को इस साहसिक अभियान के लिए बधाई दी है.