प्रेम प्रकाश गिरफ्तार, ED की छापेमारी में घर की तिजोरी में मिले थे दो AK-47 रायफल्स

झारखंड के मुख्यमंत्री सीएम हेमंत सोरेन के करीबी कहे जाने वाले प्रेम प्रकाश को कल रात में गिरफ्तार कर लिया गया है. ED ने कल छापेमारी में उनके घर के बंद अलमारी से दो एके-47 रायफल्स और 60 जिंदा कारतूस बरामद किया था. प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी रांची से हुई है. प्रेम प्रकाश के आवास से कल दो AK -47 रायफल्स मिले थे जिसके बाद  पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत हुई है ये बड़ी कार्रवाई

बता दें कि झारखंड पुलिस ने कहा था कि दोनों रायफल्स उनके ही कर्मियों ने प्रेम प्रकाश के आवास में रखा था, पुलिस ने दो कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया था.

भाजपा नेताओं ने लगाया था बड़ा आरोप

अवैध खनन मामले में ईडी की कार्रवाई के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रकाश ‘‘झारखंड के मुख्यमंत्री और उनके पारिवारिक मित्र अमित अग्रवाल के सहयोगी हैं’’ और उनके (प्रकाश) संबंधों की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) द्वारा जांच की जानी चाहिए.

वहीं, भाजपा के पूर्व नेता एवं वर्तमान में राज्य के निर्दलीय विधायक सरयू रॉय ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि इसकी जांच होनी चाहिए कि प्रेम प्रकाश को एके-47 राइफलें कैसे मिलीं और इस बात की संभावना है कि इसका कोई आतंकवादी संबंध तो नहीं.

Leave a Reply