झारखंड में सियासी गहमा-गहमी हुई तेज, UPA विधायकों संग आज रांची लौट सकते हैं सोरेन, BJP ने बुलाई बैठक

झारखंड के यूपीए विधायक आज शाम तक रायपुर से रांची लौट सकते हैं. संवाददाता ने बताया कि रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट में रुके विधायक रविवार शाम तक रांची लौट सकते हैं. ये सभी विधायक सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेंगे. सूत्रों के अनुसार यूपीए के 31 विधायक सोमवार सुबह भी विशेष विमान से सीधे रायपुर से रांची आ सकते हैं. ऐसी भी चर्चा चल रही है. कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और आरजेडी के विधायक बीते पांच दिनों से रायपुर में मौजूद हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री के विधायक बने रहने को लेकर जारी भ्रम के बीच हेमंत सोरेन सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विश्वास मत प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव रखेंगे. विधानसभा सचिवालय द्वारा विधायकों को भेजे गए पत्र के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बहुमत साबित करने के लिए विश्वास मत प्रस्ताव लाने की इच्छा जाहिर की है.

वहीं, विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी सदन में अपनी रणनीति तैयार करने के लिए आज अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष बाबू लाल मरांडी समेत सीनियर नेता मौजूद रहेंगे. विशेष सत्र बुलाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने तंज कसते हुए सवाल पूछा कि आखिर सरकार हड़बड़ी में क्यों है. उन्होंने कहा कि मैंने नोटिफिकेशन पढ़ा है जिसमें विशेष सत्र में विश्वास मत का जिक्र है.

बता दें कि एक तरफ जहां निर्वाचन आयोग के बंद लिफाफे में हेमंत सोरेन का भविष्य कैद है तो वहीं दूसरी तरफ विशेष सत्र में सरकार अपनी मजबूती दिखाने की तैयारी कर रही है. खनन लीज मामले में चुनाव आयोग की चिट्ठी और लिफाफे में सीलबंद राज की वजह से सियासी सस्पेंस जारी है. इस मामले पर सवालिया निशान लगाते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि जो स्थिति 25 अगस्त से उत्पन्न हुई है वो आज भी वही है. इससे यह लगता है कि सरकार को अस्थिर करने कोशिश की जा रही है.

Leave a Reply