
Kunal Kamra Summoned: कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर किए अपने कमेंट को लेकर कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने उन्हें आज यानी 25 मार्च को सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए बुलाया है।
दरअसल, कुणाल कामरा ने अपने हालिया शो में महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी घटनाओं का मजाक उड़ाया था और एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कह दिया। उन्होंने बॉलीवुड सॉन्ग ‘दिल तो पागल है’ की ट्यून में कहा- “मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर वो आए। हाय!” वो शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट बंटने की घटना के बारे में बात कर रहे थे।
कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया
बता दें कि खार पुलिस ने कॉमेडियन के घर समन भेजा है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह मुंबई में नहीं हैं। MIDC पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत के आधार पर, सोमवार की तड़के कामरा के खिलाफ विभिन्न भारतीय न्याय संहिता (BNS) धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई थी जिसमें 353(1)(बी) (सार्वजनिक शरारत के लिए बयान देना) और 356(2) (मानहानि) शामिल है।
इस बीच, जहां कुणाल कामरा के इस बयान पर जमकर बवाल मच रहा है, वहीं दूसरी ओर कॉमेडियन ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह उन्हें धमकाने की कोशिश कर रही भीड़ के आगे नहीं झुकेंगे।
कुणाल कामरा ने माफी मांगने से किया इनकार
कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई पन्नों का बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने साफ सीधे शब्दों में लिखा- “मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने जो कहा, वह मेरी राय है, और मैं इसके लिए किसी से माफी नहीं मांगूंगा। मैं अपनी अभिव्यक्ति की आजाती का समर्थन करता हूं, और मैं इसके लिए लड़ूंगा। जो लोग मुझे धमकी दे रहे हैं और मेरे खिलाफ हिंसा की वकालत कर रहे हैं, उन्हें यह याद रखना चाहिए कि मैं एक नागरिक हूं और मेरे अधिकार हैं। मैं अपने अधिकारों के लिए लड़ूंगा और मैं अपनी आवाज उठाता रहूंगा।”