लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। बीजेपी, सपा समेत कई राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए यूपी में क्लीन स्वीप करने का लक्ष्य रखा है। इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए के मुकाबले विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन है। लेकिन बहुजन समाज पार्टी समेत कई दल आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले दम पर चुनाव लड़ने का दावा ठोक रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने किसी गठबंधन या तीसरा मोर्चा में शामिल होने की खबरों को अफवाह बताते हुए फेक न्यूज करार दिया है।
बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा है- बीएसपी देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज़ है।’ बसपा सुप्रीमो ने पोस्ट के जरिये कहा कि मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए। लोग भी सावधान रहें।
1. बीएसपी देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज़। मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए। लोग भी सावधान रहें।
— Mayawati (@Mayawati) March 9, 2024
इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए लिखा कि खासकर यूपी में बहुजन समाज पार्टी के काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं। इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं। लेकिन बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है।’
बताते चले कि राज्यसभा चुनाव में भले ही बीएसपी के इकलौते विधायक ने सत्ताधारी दल बीजेपी कैंडिडेट को वोट करके बीजेपी की मदद की हो, लेकिन लोकसभा चुनाव बसपा अकेले ही दम पर लड़ने की तैयारी में है।