थाईलैंड की गर्ल्स स्पा सेंटर मे दे रही थी एक्स्ट्रा सर्विस.. जोधपुर मे खुला जिस्म फरोशी का खेल
राजस्थान के जोधपुर शहर की थाना सरदारपुरा पुलिस ने दो स्पा सेंटर्स — ‘हाइड अवे’ और ‘वन मोर स्पा’ — पर छापेमारी की, जहाँ अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 10 विदेशी थाईलैंड की Girls सहित 18 लड़कियों को हिरासत में लिया है। वहीं, दोनों स्पा सेंटर्स के संचालक अनिल माहेश्वरी और रवि माली को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को काफी समय से इन स्पा सेंटर्स में गैरकानूनी गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद पुलिस ने गुप्त रूप से निगरानी कर रेड की योजना बनाई।
छापेमारी के दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज भी मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने सभी लड़कियों से पूछताछ शुरू कर दी है और विदेशी महिलाओं के वीजा दस्तावेज़ों की जांच भी की जा रही है।
यहाँ पहले भी थाईलैंड की लड़कियां कई बार अरेस्ट हो चुकी है। मगर रिहा होते ही यह अपने काम मे फिर जुट जाती है। बस ठिकाना बदल जाता है।

