लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट केस का मुख्य आरोपी हरप्रीत सिंह गिरफ्तार, NIA ने रखा था 10 लाख रुपये का इनाम

Ludhiana Court Blast Case:  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लुधियाना ब्लास्ट केस के मुख्य आरोपी फरार आतंकवादी हरप्रीत सिंह को दिल्ली में गिरफ्तार किया है. हरप्रीत सिंह मलेशिया के कौलालुम्पुर से दिल्ली पहुंच था. सूचना के आधार पर एनआईए की टीम मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया. हरप्रीत, लखबीर सिंह रोड का सहयोगी है जो पाकिस्तान स्थित इंटरनेशल सिख यूथ फेडरेशन(ISYF) का स्वयंभू प्रमुख है. हरप्रीत, लखबीर सिंह रोड के साथ दिसंबर 2021 लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से एक था. विस्फोट में एक की मौत और कई घायल हुए थे.

एनआईए ने बताया कि लखबीर सिंह के निर्देश पर काम करते हुए हरप्रीत ने विशेष रूप से निर्मित IED की डिलीवरी का समन्वय किया, जिसे पाकिस्तान से उसके भारत स्थित सहयोगियों को भेजा गया था. इसका उपयोग लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स विस्फोट में किया गया था.

आतंकवादी हरप्रीत सिंह पर एनआईए ने 10 लाख रुपये इनाम घोषित कर रखा था. उसे दिल्ली में कल गिरफ्तार किया गया है. एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने हरप्रीत के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. इसके अलावा हरमीत के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था.

Leave a Reply