भोपालः मध्यप्रदेश में आज मंत्रिमंडल विस्तार होगा. सोमवार दोपहर साढ़े 3:30 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. जहां मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. कई दौर की चर्चा के बाद मंत्री बनाए जाने वाले चेहरे तय कर लिए गए हैं. इस मंत्रिमंडल विस्तार में लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए वोटों के साथ जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों के हिसाब से 18 से 20 से मंत्री बनाए जा सकते हैं.
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है. शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजभवन में दोपहर साढ़े तीन बजे होगा. मुख्यमंत्री सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे राज्यपाल मंगुभाई पटेल से भेंट करेंगे और शपथ लेने वालों को सूची सौंपेंगे.
संभावित नामों पर लग सकती है मुहरः
ऐसे में प्रद्युम्न सिंह तोमर,एदल सिंह कसाना, नारायण सिंह,राकेश शुक्ला/अमरीश गुड्डू, प्रदीप लारिया, राकेश सिंह, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, ब्रिजेंद्र प्रताप सिंह, रीति पाठक, उदय प्रताप सिंह, मनीषा सिंह, अर्चना चिटनीस, विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, कृष्ण गौड़, नागर सिंह चौहान, निर्मला भूरिया मंत्रिमंडल के संभावित नाम बताए जा रहे है.
मुख्यमंत्री शनिवार शाम को ही दिल्ली पहुंच गए थे. रविवार देर शाम उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की. और फिर मंत्रियों के नामों की सूची पर सहमति बनी. अब सोमवार को दोपहर 3:30 बजे मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी.