Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव जारी है। दो चरणों की वोटिंग हो गई, जबकि तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान है। चुनावी माहौल के बीच आतंकी लगातार घाटी के माहौल को बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं। सुरक्षाबल भी लगातार हाई अलर्ट पर है। इस बीच कुलगाम में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो गई है।
कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर पोस्ट में बताया कि कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में एनकाउंटर हो रहा है। पुलिस और सेना काम पर लगे हुए हैं। जानकारी के अनुसार इस दौरान इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे हुए है।
आतंकियों ने शुरू की गोलीबारी और फिर…
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिली थीं, जिसके बाद इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे बाद एनकाउंटर शुरू हो गया।
चुनाव के बीच माहौल बिगाड़ने की कोशिश?
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। आतंक के खौफ से इतर जम्मू-कश्मीर की जनता चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है और जमकर वोट करती नजर आ रही है। दो चरणों के मतदान पूरे हो गए और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। ऐसे में आतंकियों की मंशा चुनाव में खलल डालने की हो सकती है। हालांकि सुरक्षा बलों भी मुस्तैदी से तैनात हैं और आतंकियों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दे रहे।