IPS Santosh Singh: रायपुर के नए SP संतोष सिंह.. संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर का पदभार ग्रहण किया गया

रायपुर: राजधानी के नए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने आज पदभार संभाल लिया हैं। वे इससे पहले बिलासपुर के एसपी थे, जबकि बिलासपुर से ठीक पहले गृह विभाग ने उन्हें उर्जाधानी कोरबा की कमान सौंपी थी। 2011 बैच के आईपीएस अफसर संतोष सिंह साफ छवि के लेकिन सख्त अधिकारी माने जाते हैं। अपने तैनाती वाले जिलों में वे लगातार नशे के खिलाफ अभियान भी चलाते हैं। उनके इस अभियान निजात को न सिर्फ छत्तीसगढ़ में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिल चुकी हैं। उम्मीद जताई जा रही हैं कि संतोष सिंह के कमान सँभालने के बाद राजधानी में नशे की तस्करी, कारोबार और युवाओं में नशेबाजी की आदत पर लगाम लगेगी। उनका ऑपरेशन निजात कोरबा में काफी सफल माना जाता हैं। सैंकड़ो लोगों को नशामुक्त करने और नशे के कारोबार पर भी लगाम लगाने में उनकी यह पहल काफी सफल रही थी।

Leave a Reply