Toran Kumar reporter
रायपुर. राजधानी में गुंडे-बदमाशों के हौसले बुलंद है. कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 4-5 लड़के खौफ फैलाने के लिए चाकू लहराते हुए नजर आ रहे हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या इनके बीच पुलिस का खौफ खत्म हो गया है
#रायपुर #राजधानी में #गुंडाराज ! 5 #बदमाशों ने चाकू #लहराते हुए #बड़ा कांड #करने की दी #खुलेआमरायपुर राजधानी में गुंडाराज ! 5 बदमाशों ने चाकू लहराते हुए बड़ा कांड करने की दी खुलेआम धमकी…..वीडियो वायरल? @RaipurPoliceCG pic.twitter.com/dKMkAguKZq
— Rkhulasa (@RkhulasaC) February 6, 2024
बता दें कि, आम लोगों में दहशत फैलाने के लिए कुछ बदमाश हाथ में चाकू लहराते हुए बहुत जल्द बड़ा कांड करने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं. जिसका धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है.
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया में धमकी देने वाले सभी बदमाश रायपुर के निगरानीशुदा हैं. ये बदमाश कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं