इंदौर के बवंडर बाबा देशभर की यात्रा कर रहे हैं। भारत भ्रमण पर निकले बवंडर बाबा

रायपुर / हिंदू देवी-देवताओं के चित्र धार्मिक साहित्य के अलावा अन्य स्थान पर भी छापे जाते हैं और जिन उत्पादों पर फोटो प्रकाशित होती है। उन उत्पादों को कचरे के डिब्बे में डाल दिया जाता है अथवा गंदी जगह फेंका जाता है। जिससे देवी देवताओं का अपमान होता है। इस कष्ट को सुधारने के लिए इंदौर के बवंडर बाबा देशभर की यात्रा कर रहे हैं। भारत भ्रमण पर निकले बवंडर बाबा अपनी यात्रा के दौरान अयोध्या में श्री राम मंदिर में भगवान की मूर्ति के प्रवेश प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए लोगों को निमंत्रण भी दे रहे हैं। बीड़ी, माचिस, गुटखा, पाउच और पटाखों सहित अन्य कंपनियों के उत्पादों के उत्पादों के पाउचों पर भगवान की फोटो ना छापने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए इंदौर के बवंडर बाबा देश भर की यात्रा कर रहे हैं । अपनी बाइक से 19 माह पहले 21 फरवरी 2021 को भारत भ्रमण पर निकले बवंडर बाबा की यात्रा बुधवार को नलखेड़ा से होकर भोपाल होते हुए रायपुर पहुची । पूज्य बाबा यहां से नागपुर के लिए रवाना होने वाले हैं। में मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए यात्रा पर है। अभी तक 19 महीने में 58400 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं 1 लाख किलोमीटर यात्रा का लक्ष्य है। यह यात्रा 5 .12.2023दिसंबर को पूरी होगी बाबा ने बताया कि अभी तक उन्होंने 12 ज्योतिर्लिंग चार धाम सात सप्त पुरी और 52 शक्तिपीठों में से 29 शक्तिपीठ की यात्रा कर चुके हैं उन्होंने बताया कि 15 जनवरी 2024 को मकर सक्रांति के मौके पर भगवान श्री राम मंदिर में प्रवेश करेंगे उसका निमंत्रण भी भारत की जनता को दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां से जाएंगे जहां से छत्तीसगढ़ होकर महाराष्ट्र की यात्रा पर चले जाएंगे। एक लाख किलोमीटर की यात्रा पूरी करके वे दिसंबर 2023 में अयोध्या पहुंचेंगे

Leave a Reply