रायपुर गुढ़ियारी में।शिव महापुराण कथा स्‍थल पर युवक की पिटाई, वीडियो वायरल, पुलिस बोली- जवान के साथ कर रहा था बदसलूकी

राजधानी रायपुर में युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। दरअसल, रायपुर में चल रहे शिव महापुराण कथा स्थल पर एक युवक की पुलिस ने पिटाई कर दी। युवक की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि युवक बाउंसर है। बाउंसर अपने करीबियों को पंडाल में प्रवेश करा रहा था। इसी को लेकर पुलिस और युवक के बीच विवाद हो गया।

दरअसल, रायपुर में आयोजित शिव महापुराण का आज अंतिम दिवस है। आज सुबह 10 बजे से 1 बजे तक कथा का समय निर्धारित है। यही वजह है कि आज कथा स्थल में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कथा स्थल में जाने के लिए पास की व्यवस्था भी की गई है। इसी दौरान कथा स्‍थल परिसर में झड़प के बाद पुलिस ने युवक की पिटाई कर दी। इस मारपीट का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है।

पीड़ित युवक का कहना है कि वह पास के साथ पहले अपने परिवार को कथा सुनने के लिए अंदर भेजकर खुद भी अंदर जाने की कोशिश करने लगा, तभी पुलिस ने उसे रोक लिया। युवक ने जब बताया कि उसका परिवार अंदर है और उसके पास भी कथा का पास है, तो पुलिस ने भीड़ होने का हवाला देकर उसे जाने से रोक दिया। युवक अंदर जाने की जिद कर रहा था। इसी बीच पुलिस से बहस कर रहे बोलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

इस मामले पर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्‍वरी ने बताया कि कथा सुनने नहीं आया था, बल्कि वह बाउंसर है। साथ ही मारपीट की वजह बताते हुए कहा कि ऐसी बात आ रही है कि वह व्यवस्था बिगाड़ रहा था। अपने लोगों को जबदस्‍ती पंडाल में प्रवेश करा रहा था, जिस पर पुलिस कर्मियों ने रोका तो बदतमीजी करने लगा। इस दौरान एक जवान का कालर पकड़कर बदसलूकी करने लगा।

मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के अंतिम दिन सुबह से ही जनसैलाब उमड़ गया है। लगभग छह से ज्यादा लोग यहां पहुंचे हुए जिस हिसाब से भीड़ है। उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अव्यवस्था भी कहीं ना कहीं होगी। इधर, कथावाचक आचार्य प्रदीप मिश्रा ने कथा स्थल पर लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए घर पर टीवी के माध्‍यम से शिव महापुराण सुनने की अपील की है।

Leave a Reply