हरियाणा -पानीपत पुलिस ने साइको किलर पूनम को पकड़ा है। पुलिस का दावा है कि वो अब तक 4 बच्चों की हत्या कर चुकी है।

हरियाणा के पानीपत व सोनीपत में चार बच्चों को पानी में डुबोकर मारने वाली साइको किलर (32) साल की पूनम की कहानी बेहद डरावनी है। एक के बाद एक 4 बच्चों की हत्याएं कर चुकी पूनम की गिरफ्तारी के बाद जब मीडिया परेड कराई गई तो चेहरा बेशक चुनरी से ढका था, लेकिन आंखें बेहद क्रूर नजर आ रही थी।

पानीपत पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कबूला है कि वह बच्चों को इसलिए मारती थी, क्योंकि उसे सुंदर बच्चों से जलन होती थी, खासकर लड़कियों से। उसने जिन 4 बच्चों की हत्या की, उनमें से 3 लड़कियां हैं, जबकि चौथा खुद का बेटा। पूनम ने ये भी खुलासा किया कि सभी बच्चों के एक ही तरीके से क्यों मारा। उसने कहा- पानी में इसलिए डुबोती थी, जिससे तसल्ली हो जाए कि बच्चा मर गया है। उसमें अब सांस की कोई गुजांइश नहीं बची है।

दूसरी तरफ, सोनीपत में उससे ससुराल वालों ने जो कहानी बताई वो कुछ अलग है। उन्होंने बताया कि पूनम खुद में एक युवक की आत्मा अंदर होने की बात करती थी। वह अकसर खुद में आत्मा आने का हवाला देकर आवाज बदलकर कहती थी- मैंने 3 बच्चों को मार दिया है।

आरोपी महिला का उत्तर प्रदेश में कैराना के एक तांत्रिक के साथ भी लिंक सामने आया है। आरोपी महिला ने जब चौथे बच्चे के रूप में अपनी भतीजी को पानी के टब में डुबो कर मारा तो वह पकड़ी गई और खुलासा हुआ कि 3 बच्चों की पहले भी इसी तरीके से हत्या कर चुकी है।

सिलसिलेवार पढ़ें, चार बच्चों की हत्या की खौफनाक कहानी…

  • खुद के बेटे व ननद की बेटी की हत्या: पानीपत के SP भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में पूनम ने बताया- उसने सबसे पहले साल 2023 में सोनीपत के गांव भावड़ में अपने खुद के 3 वर्षीय बेटे शुभम और ननद की 9 वर्षीय बेटी इशिका की घर पर बने पानी के टैंक में डुबोकर हत्या की थी। परिजनों को उस पर शक न हो इसी डर के चलते उसने इशिका के साथ बेटे शुभम की भी हत्या कर दी।
  • सिवाह चचेरे भाई की बेटी मारी: अगस्त 2025 में मायके सिवाह गांव में चचेरे भाई की 6 वर्षीय बेटी जिया की घर पर बनी पानी की टंकी में डुबोकर हत्या की। तब परिजनों ने बच्चों की पानी में डूबने से हुई मौत को इत्तफाक मानकर संस्कार कर दिया था। हालांकि, उस दौरान भी महिला पर शक जरूर हुआ था, लेकिन आपसी तौर पर बातचीत के बाद मामला ठंडा हो गया।

शादी वाले घर में बच्ची को मारा: अब पूनम पिछले कुछ दिनों से अपने मायके सिवाह आई हुई थी। गांव नौल्था में पति नवीन के मामा सतपाल के बेटे अमन व बेटी की शादी थी। वह 30 नवंबर को शादी में गई थी। 1 दिसंबर को दोपहर बाद अमन की बारात निकली। घर से सभी मेहमान बाहर थे। इसी दौरान उसे बच्ची विधि घर की सीढ़ियों से चढ़ती हुई दिखी। वह उसके पीछे पीछे छत पर गई और विधि से बातचीत कर वहा स्टोर रूम के बाहर पानी से भरे प्लास्टिक टब में विधि की गर्दन डुबोकर हत्या कर दी और बाहर से दरवाजे की कुंडी लगाकर नीचे आ गई।

अब जानिए साइको किलर की कहानी…

  • 2019 में शादी के बाद बीएड पास की: सोनीपत के वेस्ट रामनगर में रहने वाली ओमवति ने बताया कि उनकी सगी बहन का बेटा नवीन गांव भावड़ में रहता है। साल 2019 में नवीन की शादी पानीपत के सिवाह गांव की पूनम के साथ हुई थी। नौलथा के सतपाल ने ये रिश्ता करवाया था। पूनम कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में एमए पास थी। शादी के बाद उसने सोनीपत से बीएड भी पूरी की।
  • लोग ताने देते थे, बेटा सुंदर नहीं: शादी के बाद पूनम ने बेटे को जन्म दिया। जिसके बाद परिवार में चर्चाएं होने लगी कि पूनम के बेटे से तो परिवार के दूसरे बच्चे ज्यादा सुंदर हैं। लगातार ये बात सुनकर पूनम को सुंदर बच्चों से नफरत होने लगी। जिसके बाद वह बच्चों को देखकर चिढ़ने लगी।
  • बेटे को पानी में डुबोकर मारा: साल 2023 में पूनम के पहले बेटे की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। तब इसे हादसा माना गया। अब खुलासा हुआ हुआ है कि पूनम ने ही उसे मारा था। दूसरा बच्चा 3 फरवरी को 2 साल का होगा। उसी दिन उसने अपनी ननद की बेटी को भी डुबोकर मारा था।
  • कैराना के तांत्रिक से भी जुड़ा था कनेक्शन: जांच में पाया गया कि पूनम का संपर्क उत्तर प्रदेश के कैराना के एक तांत्रिक से था। वह हमेशा कहती थी कि ससुराल के पड़ोस वाले युवक की आत्मा उसके अंदर आती है और वह उसकी आवाज में बोलती है। “मैंने तीन बच्चों को मार दिया है।” इसी ‘आत्मा’ का हवाला देकर वह परिवार को भी भ्रमित करती रही।
  • चौथी हत्या में पकड़ी गई साइको किलर: विधि की हत्या के बाद पुलिस ने पूनम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने चारों हत्याओं की पूरी कहानी स्वीकार की। खूबसूरत बच्चों से नफरत, तांत्रिक का असर, मानसिक विकृति ने उसे एक सीरियल किलर बना दिया।

अब पढ़िए चौथी हत्या करने के बाद कैसे पकड़ी गई किलर…

26 नवंबर को पूनम पति नवीन की मौसी के पोते-पोती की शादी में शामिल होने के लिए पानीपत के नौल्था गांव गईं। जहां 30 नवंबर को लड़की और 1 दिसंबर को लड़के की शादी का कार्यक्रम था। 30 नवंबर को संदीप (नवीन की मौसी का लड़का) 6 साल की बेटी विधि और 1 साल का बेटे दिव्य के साथ शादी में आए। संदीप के पिता पाल सिंह भी 1 दिसंबर को समारोह में शामिल हुए।

विधि का अचानक गायब होना और तलाश: शादी वाले दिन नौल्था गांव के सतपाल के बेटे अमन की बारात में पाल सिंह और संदीप शामिल हुए थे। जब शादी में परिवार की “मान (शगुन)” की रस्म चल रही थी, तो ओमवति ने विधि को भी शगुन देने की बात कही और उसे आवाज लगाई। आवाज देने पर जब विधि नहीं मिली तो दादी ने सबसे पहले उसकी खोज शुरू की। पूरा परिवार घबराकर बच्ची को ढूंढने में लग गया। काफी खोजबीन के बाद शादी वाले घर की पहली मंजिल पर बने बंद स्टोर रूम में विधि की लाश मिली। पानी के टब में उसका सिर डूबा हुआ था और पैर जमीन पर टिके हुए थे।

भीगे कपड़ों ने बढ़ाया शक- पूनम की बदलती कहानी: विधि की दादी ओमवति ने बताया कि शादी में सब लोग व्यस्त थे। इसी दौरान पूनम ऊपर से नीचे उतरी तो उसके कपड़े और बाजू गीले थे। किसी ने पूछा तो उसने अलग-अलग कारण बताए। कहीं दूध गिरने की बात कही, तो कुछ को कहा कि उसे महीना लगा है। वह अपने कपड़े बदलकर उन्हें सुखाने दूसरे घर की सीढ़ियों से छत पर गई, ताकि किसी को शक न हो कि वह ऊपर गई थी।

पूनम डेढ़ महीने से मायके में थी, वहीं से आई थी शादी में: जानकारी के अनुसार आरोपी पूनम डेढ़ महीने पहले ही मायके सिवाह गई हुई थी और शादी में भी वहीं से आई थी। परिवार को उसकी हरकतें पहले से ही अजीब लगती थीं, लेकिन किसी ने उसकी मानसिक स्थिति को इतना खतरनाक नहीं समझा था।

पहले भी विधि को मारने की कर चुकी थी कोशिश: तीन साल पहले भी पूनम ने विधि को मारने का प्रयास किया था। सोनीपत के वेस्ट रामनगर में विधि घर में थी और पूनम ने उसके शरीर और हाथ पर गर्म चाय गिरा दी थी। उस समय उसने बहाना बनाया कि बच्ची अचानक सामने आ गई थी, इसलिए चाय गिर गई।

अकेले रहने की आदत और बच्चों पर असामान्य पकड़: पूनम हमेशा घर में अकेले कमरे में रहती थी। जब उसके छोटे बच्चे को कोई खेले, तो वह उसे जबरदस्ती लेकर अपने पास बैठा लेती थी। वह परिवार से ज्यादा अपने मायके से बातचीत करती थी और घर में माहौल से अलग रहती थी। उसका 18 महीने का बेटा अभी ओमवति के घर में है, जिसे उसकी भाभी दूध पिला रही है। एक तरफ बेटी की मौत, और दूसरी तरफ उसी परिवार में मासूम की देखभाल- यह दृश्य दिल दहला देने वाला है।

विधि अपने दादा-दादी की आंखों का तारा थी परिवार बताता है कि 6 साल की विधि बहुत होशियार थी। दादा पाल सिंह रोज स्कूल छोड़ने और लाने जाते थे। घर में दो दिन से चूल्हा तक नहीं जला है। विधि की मां फूट-फूटकर रो रही है। दादी ओमवति अपनी पोती की फोटो देखकर फूट पड़ीं- “ऐसी हत्यारिन मां किसी के घर न पैदा हो, इससे अच्छा कोख सूनी रह जाए।”

अब दो और हत्याएं करनी थी, जिनमें खुद का बेटा भी था शामिल पुलिस पूछताछ में पूनम ने एक और बड़ा खुलासा किया। पूनम ने कहा था कि वह परिवार के सभी बच्चों को मारना चाहती थी। खासतौर से सभी लड़कियों को। अब परिवार में 2 और बच्चे उसकी नजर में थे। जिनमें 1 उसका खुद का बेटा है। अब जानिए कैसे पकड़ी गई साइको किलर बच्ची

अब जानिए कैसे पकड़ी गई साइको किलर बच्ची विधि की टब में डुबो कर मौत की सूचना मिलने पर पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची थी। दोनों टीमों ने सभी एंगल पर काम किया। जिस दौरान पहला सुराग मिला। पुलिस के सामने वो व्यक्ति आया, जिसने उसे टब को आखिरी बार प्रयोग किया था। उसने बताया कि वह बाथरूम में नहाया था, लेकिन इसके बाद ये टब यहां स्टोर रूम में कैसे आया, इसका नहीं पता।

पुलिस ने घर में मौजूद सभी लोगों से अलग-अलग बातचीत करनी शुरू की। इस बातचीत में भी पूनम ने पूरे आत्मविश्वास के साथ पुलिस को जबाव देकर गुमराह किया। तब दोनों टीमों ने कहा कि वे सभी लोगों का एक टेस्ट करेंगे, जिससे खुद सच्चाई सामने आ जाएगी। ये बात सुनते ही पूनम का आत्मविश्वास टूट गया और अगली पूछताछ में वो बातों से डगमगाने लगी और धीरे-धीरे अपना जुर्म कबूलने लगी। अब जिया की हत्या का खुलासा होने पर पिता दीपक ने थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में शिकायत देकर आरोपी महिला पूनम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया है।