Raipur :- मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विजेन्द्र सिंह तोमर पिता राजेन्द्र सिंह तोमर उम्र 33 वर्ष पता पुराना राजेन्द्र नगर जनता क्वाटर नं. 159 काली माता मंदिर के पास रायपुर जो दिनांक 24.11.2025 को अपने वाहन मारुति डिजायर क्रमांक CG-04-ND-7856 जिसका चेचिस नंबर MA3CZFB3SLJ693997 तथा इंजन नंबर K12NN9025982 से अपने रिस्तेदार को छोड़ने रेल्वे स्टेशन रायपुर आया था और अपने वाहन को कार पार्किंग क्षेत्र के बाहर खड़ी कर स्टेशन के अदंर चला गया वापस आकर देखा तो वाहन नही था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की जानकारी मिलते की पुलिस अधीक्षक (रेल) रायपुर, उप पुलिस अधीक्षक (रेल) रायपुर, के निर्देश पर थाना प्रभारी जीआरपी रायपुर के नेतृत्व में हमराह स्टाफ द्वारा लगातार पता तलाश करते हुए प्रकरण सदर के विवेचना दौरान सीसीटीव्ही फुटेज स्टेशन से लेकर प्रार्थी के घर तक चेक किया गया मुखबिरो को लगाया गया जरिये मुखबिर की सूचना पर आरोपीगण अमन गिरी गोस्वामी, राहुल पाल एवं अनिश कुमार मर्ची द्वारा एक मारुति स्वीफट डिजायर कीमती 5,00,000/रु को चोरी करना स्वीकार किया। उक्त मशरुका प्रकरण का मशरुका पाये जाने पर वाजप्ता शुमार किया गया।
अपराध कमॉक- 141/2025 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस
नाम आरोपी
- अमन गिरी गोस्वामी पिता नरेश गिरी गोस्वामी उम्र 29 वर्ष पता रामनगर गौरा चौक थाना गुढियारी रायपुर छ०ग०
- राहुल पाल पिता सहदेव पाल उम्र 27 वर्ष पता गली नंबर 07 एस. के जनरल स्टोर के पास मायरा शुज तेलीबांधा रायपुर छ०ग०
- अनीश कुमार मिर्ची पिता कन्हैया लाल मिर्ची उम्र 19 वर्ष पता गली नं 02 जय जवान चौक के पास तेलीबांधा रायपुर छ०ग०

