एक माह से कॉल रिसीव नहीं कर रही थी गर्लफ्रेंड.. गुस्से मे प्रेमी ने अंतरंग पलो की वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल कर डाली

Toran Kumar reporter

अजीब मामला बिहार के मुज़फ्फरपुर से सामने आया है। यहाँ गर्लफ्रेंड के कॉल रिसीव न करने पर प्रेमी को इतना गुस्सा आया की उसने एक के बाद एक करके दर्जनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। यह वोह वीडियो थी, जो दोनों ने अलग अलग समय पर एन्जॉय टाइम या वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर बनाई थी। लड़की की माँ ने बोचहां थाना पहुंच बजरंग कुमार व उसके दोस्त विकास कुमार एवं सुनीता नाम की महिला पर FIR कराई।
दोनों की जान-पहचान एक साल पहले एक शादी में हुई थी। 4-5 महीने पहले दोनों की मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई।पहले प्यार और फिर सेक्स चैटिंग और वीडियो कॉल के बाद मुलाक़ात तक मामला पहुंच गया। एक महीने पहले दोनों के बीच अनबन हो गई और लड़की ने बात करना बंद कर दिया।इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल कर दिए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

बताया जा रहा है कि दोनों की जान-पहचान एक साल पहले एक शादी में हुई थी. 4-5 महीने पहले दोनों की मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई. पहले प्यार और फिर सेक्स चैटिंग और वीडियो कॉल तक मामला पहुंच गया. 

एक महीने पहले दोनों के बीच अनबन हो गया और लड़की ने बात करना बंद कर दिया।  इसके बाद मंसूर ने वीडियो वायरल कर दिया.  इस मामले में ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।