बच्चे को गंगा में खींच ले गया मगरमच्छ, लोगों ने बाहर निकाला और ले ली जान | वीडियो

Toran Kumar reporter..14.6.2023/✍️

बिहार के वैशाली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां गंगा नदी में पाने लने गए एक बच्चे को मगरमच्छ ने खींच लिया और उसकी मौत हो गई. दिल दहला देने वाली ये घटना जिले में दिदुपुर थाना क्षेत्र की है. बताया गया कि दस साल का बच्चा नदी में पीने लेने गया, मगर मगरमच्छ के हमले में उसकी मौत हो गई. इधर मगरमच्छ के हमले में ग्रामीण खाशे आक्रोशित हो गए और विशालकाय शिकारी को पकड़ने का प्लान बनाया.

जाल बिछाकर खींच लिया मगरमच्छ

ग्रामीणों ने इसके लिए पहले एक जाल का इंतजाम किया और मगरमच्छ को इसमें फंसाकर बाहर खींच लिया. इसके बाद ग्रामीओं ने मगरमच्छ को इतना मारा कि उसकी मौत ही हो गई. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है. इसमें मगरमच्छ को जाल में फंसा देख सकते हैं और गुस्साई ग्रामीण उसे बुरी तरह पीट रहे है, जिससे उसकी मौत हो गई.

बीस मिनट बाद खोज निकाला मगरमच्छ
इसके बाद शोरगुल मचने के बाद स्थानीय मछुआरे जाल लेकर पहुंचे. मगरमच्छ ने पानी में बच्चे को दबोचे रखा. इस दौरान बच्चे की मौत हो गई. मछुआरों ने आने के करीब 20 मिनट बाद मगरमच्छ को खोज निकाला. जाल से उसे बाहर निकाला गया. वह बच्चे को दबोचे हुए था. बाहर निकाले जाने पर आक्रोशित लोगों ने मगरमच्छ को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. जहां से मगरमच्छ को पकड़ा गया, वहां पानी कम था.

सोशल मीडिया में छाया वीडियो

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. बिदुपुर के थाना प्रभारी सिराज हुसैन ने बताया कि बच्चे का शव को पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. मगरमच्छ के शव को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया. मालूम हो कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी छाया हुआ है और नेटिजन इसपर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं

Leave a Reply