रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है, लेकिन अपने आखिरी समय में भी मानसून जमकर तांडव मचा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों में जमकर बारिश हुई है। कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही अब धीरे-धीरे ठंड ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को होने वाली बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, सारंगढ़, बिलाईगढ़, बस्तर, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, रायगढ़, कोंडागांव और कांकेर में बारिश होने की संभावना जताई है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।