Toran Kumar reporter
Chhattisgarh: बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की सक्रियता से जिला बेमेतरा क्षेत्र की 02 नाबालिक बालिकाओं को सकुशल किया गया बरामद
● पेट्रोलिंग टीम को खोखली बाईपास के पास ग्राम भ्रमण/पेट्रोलिंग के दौरान दोनों नाबालिक बालिकाएं मिली
● पेट्रोलिंग टीम द्वारा तुरंत बालिकाओं के परिजनों एवं बेमेतरा पुलिस से संपर्क कर उनके परिजनों को यथा स्थिति से कराया गया अवगत
● संपूर्ण प्रक्रिया पश्चात दोनों नाबालिक बालिकाओं को सकुशल किया गया उनके परिजनों के सुपूर्द
थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा “विजिबल पुलिसिंग” के तहत संपूर्ण थाना क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कार्य संपादित किया जा रहा है। आज दिनांक 13.11.2024 को शाम के समय थाना भाटापारा ग्रामीण की पेट्रोलिंग टीम थाना प्रभारी नरेश दीवान, आरक्षक जितेंद्र प्रजापति एवं आरक्षक राजकुमार केवट के साथ ग्राम खोखली बाईपास की तरफ पेट्रोलिंग पर थी, कि इसी बीच पुलिस टीम को 02 नाबालिक बालिकाएं, सुनसान क्षेत्र में अकेली खड़ी मिली। इस बीच अंधेरा होने को था, जो कि अकेली बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिल्कुल भी उचित नहीं था।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल दोनों बालिकाओं के पास जाकर उनसे यहां पर रहने का प्रयोजन एवं उनका नाम पता पूछा गया, जिसमें दोनों बालिकाओं द्वारा अपना निवास का पता जिला बेमेतरा क्षेत्र होना, तथा घरेलू कारणवश घर से अपने परिजनों को बिना बताए यहां चले आना बताया गया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा दोनों बालिकाओं को आवश्यक समझाइश देते हुए तत्काल सुरक्षा पूर्वक लेकर थाना भाटापारा ग्रामीण लाया गया एवं उनके परिजनों को तथा जिला बेमेतरा पुलिस को भी दोनों बालिकाओं के संबंध में अवगत कराया गया। सूचना पाकर उनके परिजन अविलंब थाना भाटापारा ग्रामीण पहुंचे। तत्पश्चात थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस टीम द्वारा प्रक्रिया पूर्ण कर उनके परिजनों को दोनों बालिकाओं को सकुशल सुपुर्द किया गया।
You must be logged in to post a comment.