Toran Kumar reporter
दन्तेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 05 लाख ईनामी महिला माओवादी ने किया आत्मसमर्पण।
🟣वर्ष 2021 से केरलापाल एरिया कमेटी में शामिल होकर वर्तमान में नागाराम एलओएस कमाण्डर के पद पर थी सक्रिय।
🟣 आत्मसमर्पित महिला माओवादी वर्ष 2013 में ग्राम छोटे लखापाल जीआरडी सदस्य तथा केएएमएस अध्यक्ष के पद पर शुरूआत की।
🟣 आत्मसमर्पित महिला माओवादी वर्ष 2015 से दरभा डिवीजन के पेद्दारास एलओएस सदस्य, डुमाम एलओएस कमाण्डर के रूप में कार्यरत थी।
🟣 आत्मसमर्पित महिला माओवादी वर्ष 2016 में ग्राम कुन्ना, वर्ष 2017 में ग्राम मार्जुम, डब्बा तथा गुमोड़ी में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में रही शामिल।
Chhattisgarh: दन्तेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी0 (भा.पु.से.),पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज श्री राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गाँव गाँव तक किया जा रहा है, इसके प्रभाव में लगातार शीर्ष माओवादियों सहित भटके हुए माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा, माओवादी संगठनों के भीतर आंतरिक मतभेद और जंगलो में रहने की कठिनाईयों से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके 05 लाख ईनामी महिला माओवादी केरलापाल एरिया कमेटी सदस्य/नागाराम एलओएस कमाण्डर हड़मे माड़वी पिता स्व0 हुर्रा माड़वी उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी छोटेलखापाल थाना कुकानार जिला सुकमा ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत दिनांक 16.12.2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.)एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया।
🔷महिला माओवादी को आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी एवं बस्तर फाईटर्स दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा।
🔷आत्मसमर्पित माओवादी को पुनर्वास नीति के तहत् 25 हजार रूपये की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें मुहैया कराई जाएगी तथा समाज में पुनर्वासित करने हेतु प्रोत्साहन आधारित दृष्टिकोण अपनाते हुये व्यवसायिक प्रशिक्षण और आवास की सुविधायें भी प्रदाय की जाएगी।
🔷लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 207 ईनामी सहित कुल 887 माओवादी ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
You must be logged in to post a comment.