CG Weather Update : छत्तीसगढ़, इन जिलों में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड, अब लोगों को लेना पड़ रहा अलाव का सहारा,

रायपुर:नया साल 2025 का आगमन होते ही कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है। कही गुलाबी ठंड का कहर देखने को मिल रहा है, तो कहीं कपकपी ठंड से लोग परेशान हैं। रात तो रात अब दिन में भी लोगों को गर्म कपड़े की जरूरत पड़ रही है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है। तापमान में लगातार 3 से 4 डिग्री की गिरावट देखी गई है। जिससे ठंड तेज हो गई है।

मौसम विभाग ने कबीरधाम में 10 जनवरी तक शीतलहर चलने की चेतावनी दी है। इस विशेष मौसम में संक्रमण, श्वसन संबंधी समस्याएं और हाइपोथर्मिया जैसी समस्याएं बढ़ जाती है। ऐसे में बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक तापमान में और गिरावट होगी, जिससे ठंड बरकरार रहेगी। जिसकी वजह पहाड़ी राज्यों में हो रही अच्छी बर्फबारी है।

आपको बता दें कि 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ का बलरामपुर सबसे ठंडा रहा है। यहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। तो वहीं कोंडगांव जिले में न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री दर्ज की गई है। ​अचानक से बढ़ी ठंड की वजह से अब लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।