Skip to content
जशपुर पुलिस:कुख्यात फरार लुटेरा रतन लकड़ा आया जशपुर पुलिस की गिरफ्त में,
अपने साथियों के साथ मिलकर जशपुर जिले में कट्टा दिखाकर लगातार 03 लुट की घटना को दिया था अंजाम,
आरोपी रतन है आदतन अपराधी, रतन के विरुद्ध थाना सन्ना,कोरबा, बतौली, लखनपुर व सीतापुर मिलाकर, चोरी व लूट के 16 प्रकरण दर्ज,
लुटेरा रतन था इतना शातिर, की बार बार लोकेशन बदल पुलिस को दे रहा था चकमा, अंततः पुलिस ने धर दबोचा,
पुलिस ने टेक्निकल टीम और मुखबिर की सूचना पर, प्रोफेशनल तरीके से एंबुस लगा, फिल्मी अंदाज में पकड़ा आरोपी रतनलाल को,
आरोपी के कब्जे से 01 देशी कट्टा को भी पुलिस ने किया जप्त,
लूट में शामिल रतन के दो साथियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल,
आरोपी के विरुद्ध थाना बगीचा में लूट के लिए बीएनएस की धारा 309(4) तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।
नाम आरोपी – रतन लकड़ा, उम्र 26 वर्ष, निवासी चितमाडा थाना कापू जिला रायगढ़ (छ.ग)।