Chhattisgarh:राजनांदगांव:थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल राजनांदगाॅव की सयुक्त कार्यवाही।
👉🏿आरोपियों के कब्जे से 01 आयशर ट्रक एवं 01 कार तथा 35 नग गौवंश (मवेशी) सहित 05 नग मोबाईल किया गया जप्त।
👉🏿 जप्त ट्रक, कार, मवेशी सहित मोबाईल जुमला किमती 31 लाख रूपये किया गया जप्त।
👉🏿 आरोपियों से जप्त किया गया वाहन को पृथक से राजसात की कार्यवाही भी करायी जावेगी।
👉🏿 आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही।
👉🏿 नाम आरोपियान:-
- मोहम्मद शफाकत पिता मोहम्मद शफीक उम्र 43 वर्ष साकिन जूनी खलासी लाईन कामठी
नागपुर थाना जूनी कामठी नागपुर (महाराष्ट्र) - राकेश सुधाकर सेंगोले़े पिता सुधाकर सेंगोले उम्र 43 वर्ष साकिन चाक्स काॅलोनी कामठी रोड़
थाना जरी पटका नागपुर (महाराष्ट्र) - राजू पाल पिता मदन पाल उम्र 45 वर्ष साकिन यशोधरा नगर लाल झंण्डा चैक हनुमान मंदिर
के पास थाना यशोधरा नगर नागपुर (महाराष्ट्र) - इंन्द्रजीत डहरिया पिता राम सागर डहरिया उम्र 23 वर्ष साकिन उमदा रोड़ पथर्रा (दादर)
थाना भिलाई- 3 जिला दुर्ग (छ0ग0) - मुख्य आरोपी मोहम्मद शफाकत पिता मोहम्मद शफीक उम्र 43 वर्ष साकिन जूनी खलासी लाईन कामठी थाना जूनी कामठी नागपुर (महाराष्ट्र) आदतन आरोपी है, इसके विरूद्व दर्ज अपराधिक प्रकरण की सूची-