छत्तीसगढ़ में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। जगदलपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 804.805 किलो गांजे के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर इस भारी मात्रा में गांजा छिपाकर महाराष्ट्र ले जा रहे थे।
दो व्यक्तियों के ट्रक में गांजा रखकर ओड़िशा से जगदलपुर की आने की सूचना पर थाना नगरनार पुलिस द्वारा संदिग्ध मालवाहक की तलाशी ली गई।
तलाशी में ट्रक से कार्टुनों के बीच में छिपाकर रखा गया 804.805 किलो गांजा बरामद कर आरोपी सुहाष कुमार क्षीरसागर और सोमनाथ विजय को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रहवासी हैं।
आरोपियों के कब्जे से 804.805 किलो (मूल्य 80,48,050 रुपये) का गांजा, तस्करी में प्रयुक्त ट्रक (मूल्य 15 लाख) एवं 02 मोबाइल सहित 96,73,050 रूपये रुपये की सम्पत्ति जब्त की गई।