CG.NEWS:राजिम कुंभ मेला में तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा गुम हुए बच्चों के परिजनों को की जारी है सुरक्षित सुपुर्द ।

नन्हे बच्चों के हाथों में बंधे सुरक्षा बैंड गुम हुए बच्चों की मिलने में कर रही है मदद

राजिम कुंभ कल्प मेले में तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा हर संभव आमजन की कर रही है मदद। प्रतिदिन हजारों की संख्या में मेला देखने के लिए श्रद्धालु सह परिवार आते हैं। मेला घूमते समय अधिक भीड़ के कारण बच्चे गुम हो जाते हैं। किसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के द्वारा नन्हे बच्चों के हाथो में सुरक्षा बैंड बांध रहे जो गुम हुए बच्चों की मिलने में सहयोग कर रहे है।
मेला घूमने के दौरान अपने परिजन से बालिका गौरी साहू पिता गोपाल साहू उम्र 03 वर्ष निवासी-सेजबहार रायपुर, मीना बाजार में अपने माता पिता से बिछड़ गई थी। कविता यादव पिता राजेश यादव उम्र 10 वर्ष गंगा आरती के समय अपने परिजन से बिछड़ गई थी। जिसे परिजन से संपर्क कर सुपुर्द किया गया। बालक योगेश कुमार पिता घनश्याम साहू, उम्र लगभग 12- 13 वर्ष, निवासी दलदलसिवनी रायपुर, जो दिनांक 18.02.25 को अपने परिजनों को बिना बताए रायपुर से राजिम मेला देखने आए हुए थे। बच्चों से पूछताछ में वस्तु स्थिति क्लियर होने से परिजनों से संपर्क कर उसके पिता घनश्याम साहू को सुपुर्द किया गया।
राजिम कुंभ कल्प मेला देखने आए आम जनता से सुरक्षा कर्मियों का अपील की जब भी अपने नन्हे बच्चों के साथ राजिम मेला घूमने आए तो उनके हाथों में सुरक्षा बैंड जरूर बंधवा ले। ताकि बच्चों के बिछड़ने पर हाथ में बंधे सुरक्षा बैंड पर लिखे हुए परिजनों के नंबर से संपर्क कर उसे सुरक्षित सुपुर्द किया जा सके। मेला में तैनात सुरक्षा कर्मी 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर।