Toran Kumar reporter
▪️दुर्ग पुलिस की सतर्कता से बदमाश को थर्टी फर्स्ट से पहले पीस्टल व जिंदा कारतूस के सहित दबोचा गया।
▪️थाना मोहन नगर क्षेत्रान्तर्गत अपराध रोकथाम हेतु बडी कार्यवाही।
▪️ पीस्टल व जिंदा कारतूस रखकर घुमते आरोपी मान्या उर्फ अक्षत दुबे गिरफ्तार।
▪️आरोपी द्वारा अपने जीन्स पैंट के कमर भाग में छुपाकर रखा था पीस्टल।
▪️आरोपी से 01 नग पीस्टल 03 नग जिंदा कारतुस जप्त आरोपी द्वारा पीस्टल को 25000 रूपये में खरीदना बताया गया जप्त पीस्टल का बजारू मुल्य कही अधिक।
▪️बदमाश से जप्त पीस्टल USA निर्मित।